New Dress Code: एमपी मे ड्रेस कोड पर नया बवाल शुरू हो चुका है। बीजेपी सरकार ने ये फैसला लिया है कि PM एक्सिलेंस कॉलेजों में ड्रेस कोड शुरू होगा। कांग्रेस का आरोप है कि इसके जरिए हिजाब को टारगेट करने की कोशिश हो रही है। हालांकि सरकार ने अब तक ये साफ नहीं किया है कि नया ड्रेस कोड कैसा होगा। तो सवाल ये है कि क्या बीजेपी के ड्रेस कोड को कांग्रेस ने पहले ही डिकोड कर लिया है ? या फिर इसके बहाने को नया कम्यूनल कंट्रोवर्सी खड़ी करने की कोशिश कर रही है ?
बता दें कि, मध्यप्रदेश में ड्रेस कोड के जरिए बुर्के पर बवाल शुरु हो गया है। मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार ने ये फैसला क्या लिया कि पीएम एक्सिलेंस कॉलेजों में ड्रेस कोड लागू होगा। इतने में ही कांग्रेस बिफर गई वो भी तब जब इस फैसले का ऑफिशियल ऐलान होना बाकी है। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद संविधान का हवाला देते हुए बीजेपी सरकार की नीयत पर सवाल खड़े करने लगे। मसूद ने ये तक दावा कर दिया कि ड्रेस कोड से हिजाब को अलग किया गया तो ये बीजेपी सरकार पर भारी पड़ेगा।
New Dress Code: दरअसल,मध्यप्रदेश में 51 पीएम एक्सिलेंस कॉलेज शुरु होने हैं। सरकार ने ये तय किया है कि स्टूडेंट्स में अनुशासन के साथ एकरुपता बनी रहे। लिहाजा ड्रेस कोड का फॉर्मूला लागू करने के फैसले तक सरकार पहुंची है। फिलहाल आदेश जारी नहीं हुए हैं, लेकिन उसके पहले ही कांग्रेस ने बवाल करना शुरु कर दिया है। एक के बाद एक कांग्रेस नेता ये कहते नज़र आ रहे हैं कि बीजेपी सरकार शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के बजाए लड़कियों की स्कर्ट पर ज्यादा ध्यान दे रही है। जाहिर है बीजेपी अब कांग्रेस के विरोध को उनका तुष्टिकरण का एजेंडा बता रही है।