New BJP District President List Updates: भोपाल: सरकार बनने के बाद अब भाजपा के प्रदेश संगठन में भी बड़े बदलाव की आहट महसूस की जा रही है। लम्बे वक़्त से जिलों में तैनात भाजपा के अध्यक्षों की छुट्टी करते हुए नए अध्यक्षों को पार्टी के कामकाज की कमान सौंपी जाएगी।
New BJP District President List Updates: सम्भावना जताई जा रही है कि नए साल से पहले यानी 28 दिसंबर तक ही भोपाल कार्यालय से भाजपा के नए जिलाध्यक्षों के नाम पर मुहर लगाते हुए उन्हें जिम्मेदारी दे दी जाये। बताया जा रहा है कि इससे पहले आलाकमान जिला स्तर पर भी नेताओं से रायशुमारी करेगी। चुनाव को लेकर वन टू वन चर्चा भी होगी और इसके बाद साल के आखिर दिन यानी 31 दिसंबर को लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी।
New BJP District President List Updates: दरअसल भाजपा में इस वक़्त संगठन पर्व का दौर चल रहा है। इस पर्व के तहत राज्य से लेकर जिला और मंडल स्तर पर नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जा रही है। इसी तारतम्य में आज जिला अध्यक्षों के चुनाव के संबंध में संगठन के बड़े नेताओं की बैठक आयोजित की गई। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश के अगुवाई एम् यह बैठक संपन्न हुई। मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह और संगठन चुनाव ऑब्जर्वर सरोज पांडे भी मौजूद रही। जबकि इनके अलावा इस बैठक में प्रदेश संगठन चुनाव के जिला पर्यवेक्षक भी उपस्थित थे।