Tejasvi surya in bhopal: भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। ऐसे में बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या राजधानी भोपाल पहुंचे। इस दौरान मीडिया से रूबरू हुए सूर्या ने आगामी चुनाव को लेकर युवा मोर्चा के कार्यों को लेकर जानकारी दी। सूर्या ने कहा कि एमरी बीजेपी संगठन देश का सबसे मजबूत संगठन है। युवा मोर्चा अपनी गतिविधियों से युवाओं में अपनी पैठ बना चुका है। युवा मोर्चा प्रदेश में नए रिकार्ड बना रहा है।
Tejasvi surya in bhopal: मध्य प्रदेश में आने वाले दो तीन महीने में विधानसभा चुनाव है। जिसे लेकर युवा मोर्चा के सभी मंडलों के अध्यक्षों की कार्यशाला आज भोपाल में हो रही है। आने वाले हफ्ते में युवा मोर्चा द्वारा पूरे प्रदेश में तीन तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसके अलावा डोर टू डोर कैंपेन,बाइक यात्रा और राष्ट्रवादी विचारों को घर घर पहुंचाने का काम युवा मोर्चा करेगा। यह कार्यक्रम 13 अगस्त से 15 अगस्त तक मंडल स्तर तक होंगे। मेरी माटी मेरा अभिमान पूरे प्रदेश में होगा। उसके अलावा युवा अचिवर्स टाउन हॉल प्रोग्राम होगा जिसमे युवाओं से संवाद होगा।
ये भी पढ़ें- एमपी शिक्षक भर्ती मामले में बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने, ऐसा काम कर 26 शिक्षकों कर रहे थे नौकरी
ये भी पढ़ें- पुलिस अधिकारियों का होगा प्रमोशन , रिटायर होने वाले अधिकारियों को बनाया जाएगा DSP, जानें किसे मिलेगा इसका लाभ