भोपाल: Nagar Nigam Employee Salary मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में कार्यरत कर्मचारियों को भी दीपावली से पहले ही वेतन भुगतान किया जाये।
Nagar Nigam Employee Salary इसी संदर्भ में नगरीय विकास एवं आवास आयुक्त भरत यादव ने सभी नगरीय निकायों को निर्देश दिये है कि चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि से निकायों में कार्यरत नियमित कर्मचारियों, संविदा कर्मियों सहित आऊटसोर्स कर्मियों को भी अक्टूबर के वेतन का भुगतान दीपावली से पहले ही कर दिया जाये।
आयुक्त यादव ने कहा है कि जिन निकायों में वेतन भुगतान की राशि संबंधी स्थापना व्यय चुंगी क्षतिपूर्ति से प्राप्त राशि से अधिक है, वहां निकाय अपनी निधि से कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करें। आयुक्त यादव ने निकायों में कार्यरत सभी श्रेणी के कर्मचारियों का वेतन भुगतान दीपावली से पहले ही करने के साथ ही नगरीय निकाय संचालनालय स्तर से इसकी मॉनीटरिंग किये जाने के निर्देश भी दिए हैं।
Follow us on your favorite platform: