MP Olympic Medalist News: भोपाल। आज यानि 2 अक्टूबर को पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मदिन मना रहा है। बता दें कि ये महात्मा गांधी की 155वीं जयंती है। आजादी की जंग में बापू का अहम योगदान रहा है। उनके द्वारा किए गए संघर्षों के चलते ही हम भारतवासी आज स्वतंत्र रूप से सांस ले रहे हैं। ऐसे में आज कई जगहों पर भव्य आयोजन किए गए हैं। वहीं, बात करें मध्यप्रदेश की तो आज ओलंपिक और पैरा ओलंपिक मेडलिस्ट करोड़पति हो जाएंगे।
बता दें कि आज दोपहर 12:30 बजे ओलंपिक और पैरा ओलंपिक मेडलिस्ट का सम्मान होगा। टीटी नगर स्टेडियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। ओलंपिक और पैरा ओलंपिक मेडलिस्ट को 1-1 करोड़ की सम्मान राशि मिलेगी। 21 विक्रम अवार्ड खिलाड़ियों को शासकीय नौकरी के नियुक्ति पत्र मिलेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और खेल मंत्री विश्वास सारंग इन सभी खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।
इन खिलाड़ियों को मिलेगी सम्मान राशि
वहीं, कुशाभाऊ ठाकरे इन्टरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में गांधी जयन्ती पर सुबह 10 बजे से खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज स्वच्छता पखवाड़े के समापन कार्यक्रम में कई विकास कार्यों की सौगात भी देंगे। बता दें कि स्वच्छता पखवाड़े समापन कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल शिरकत करेंगे। इस दौरान 685 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन होगा। इस कार्यक्रम में उज्जैन के 2314 सफाई मित्रों के खातों में सिंगल क्लिक से 69 लाख 42 हजार रुपए डाले जाएंगे। 19 नगरीय निकायों में सीवरेज और जल प्रदाय परियोजना का भूमि-पूजन होगा।वहीं, मुख्यमंत्री भोपाल नगर निगम के 43.39 करोड़ रूपये के उपकरणों एवं विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।
Follow us on your favorite platform: