MP Olympic Medalist News

गांधी जयंती पर करोड़पति हो जाएंगे ये खिलाड़ी, खेल विभाग 1-1 करोड़ की राशि से करेगा सम्मानित

MP Olympic Medalist News: गांधी जयंती पर करोड़पति हो जाएंगे ये खिलाड़ी, खेल विभाग 1-1 करोड़ की राशि से करेगा सम्मानित

Edited By :  
Modified Date: October 2, 2024 / 06:38 AM IST
,
Published Date: October 2, 2024 6:38 am IST

MP Olympic Medalist News: भोपाल। आज यानि 2 अक्टूबर को पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मदिन मना रहा है। बता दें कि ये महात्मा गांधी की 155वीं जयंती है। आजादी की जंग में बापू का अहम योगदान रहा है। उनके द्वारा किए गए संघर्षों के चलते ही हम भारतवासी आज स्वतंत्र रूप से सांस ले रहे हैं। ऐसे में आज कई जगहों पर भव्य आयोजन किए गए हैं। वहीं, बात करें मध्यप्रदेश की तो आज ओलंपिक और पैरा ओलंपिक मेडलिस्ट करोड़पति हो जाएंगे।

Read More: फर्जी कैबिनेट मंत्री पर दर्ज हुई असली FIR, मामले का खुलासा हुआ तो उड़े पुलिस के होश 

बता दें कि आज दोपहर 12:30 बजे ओलंपिक और पैरा ओलंपिक मेडलिस्ट का सम्मान होगा। टीटी नगर स्टेडियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। ओलंपिक और पैरा ओलंपिक मेडलिस्ट को 1-1 करोड़ की सम्मान राशि मिलेगी। 21 विक्रम अवार्ड खिलाड़ियों को शासकीय नौकरी के नियुक्ति पत्र मिलेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और खेल मंत्री विश्वास सारंग इन सभी खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।

Read More: Regularization and salary hike: नियमितीकरण और वेतन बढ़ाने की मांग, गांधी जयंती पर जल सत्याग्रह करेंगे ये कर्मचारी 

इन खिलाड़ियों को मिलेगी सम्मान राशि

  • ओलिंपिक हॉकी में ब्रॉन्ज जीतने वाले विवेक सागर प्रसाद को 1 करोड़ मिलेंगे।
  • ओलिंपिक में शूटिंग में भाग लेने वाले ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को 10 लाख रुपए मिलेंगे।
  • पैरालिंपिक में शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली रुबिना फ्रांसिस को 1 करोड़ रुपए मिलेंगे।
  • पैरालिंपिक में जूडो में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले कपिल परमार को 1 करोड़ रुपए मिलेंगे।
  • कयाकिंग में भाग लेने वाली प्राची यादव और पूजा ओझा को 10 -10 लाख रुपए मिलेंगे।

Read More: Bhopal News: सहकारिता विभाग के ज्वाइंट रजिस्ट्रार पर गिरी गाज, इस मामले में लोकायुक्त पुलिस ने किया निलंबित 

वहीं, कुशाभाऊ ठाकरे इन्टरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में गांधी जयन्ती पर सुबह 10 बजे से खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज स्वच्छता पखवाड़े के समापन कार्यक्रम में कई विकास कार्यों की सौगात भी देंगे। बता दें कि स्वच्छता पखवाड़े समापन कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल शिरकत करेंगे। इस दौरान 685 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन होगा। इस कार्यक्रम में उज्जैन के 2314 सफाई मित्रों के खातों में सिंगल क्लिक से 69 लाख 42 हजार रुपए डाले जाएंगे। 19 नगरीय निकायों में सीवरेज और जल प्रदाय परियोजना का भूमि-पूजन होगा।वहीं, मुख्यमंत्री भोपाल नगर निगम के 43.39 करोड़ रूपये के उपकरणों एवं विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers