MP Board Result 2024: एमपी बोर्ड10th-12th में एक बार फिर लड़कियों का रहा दबदबा, सांइस में अंशिका मिश्रा तो कॉमर्स में मुस्कान दांगी ने किया टॉप…

MP Board Result 2024: MP Board 10th-12th में एक बार फिर लड़कियों का रहा दबदबा, सांइस में अंशिका मिश्रा तो कॉमर्स में मुस्कान दांगी ने किया टॉप

  •  
  • Publish Date - April 24, 2024 / 04:41 PM IST,
    Updated On - April 24, 2024 / 05:23 PM IST

MP Board Result 2024: भोपाल। एमपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है। स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने यह परिणाम जारी किया है। 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों में फाइन आर्ट्स एंड होम साइंस में नंदिनी मलगम ने 464 अंकों के साथ टॉप किया। नंदिनी शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल समनापुर डिंडोरी की छात्रा हैं।

Read more: IPL 2024 Playoffs Scenario: RCB के बाद पंजाब होगी बाहर? दिल्ली-मुंबई की भी बढ़ी टेंशन, जानें समीकरण…

वहीं विज्ञान गणित समूह में अंशिका मिश्रा ने 493 ने टाप किया है, वे शिक्षा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बोदाबाग रोड, रीवा स्कूल की छात्रा हैं। कॉमर्स में मुस्कान दांगी ने 493 अंक के साथ टाप किया है, वे सरस्वती शिशु मंदिर सिरोंज विदिशा की छात्रा हैं। कृषि स्ट्रीम में विनय पांडे ने 480 नंबर के साथ टाप किया है। वे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहाड़ी खेड़ा पन्ना के छात्र हैं।

Read more: बीजेपी उम्मीदवार का सरकारी काम में बाधा! अग्निमित्रा पॉल के खिलाफ गैर जमानती धारा के तहत FIR दर्ज… 

MP Board Result 2024: बता दें कि इस बार एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 16 लाख के करीब स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 10वीं की परीक्षा 2024 में 5 फरवरी को शुरू हुई और 28 फरवरी 2024 तक चली थी, वहीं 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी को शुरू हुई और 5 मार्च को समाप्त हो गई थी।

इन वेबसाइट्स पर चेक करें रिजल्ट

अगर कोई वेबसाइट ओपन ओपन नहीं हो रही है तो आप किसी अन्य वेबसाइट का उपयोग रिजल्ट के लिए कर सकते हैं।

mpresults.nic.in
mpbse.mponline.gov.in
mpbse.nic.in

 

यहां पीडीएफ में चेक करें हर संकाय का रिजल्ट by Anil Shukla on Scribd

 

 

यहां पीडीएफ में चेक करें हर संकाय का रिजल्ट by Anil Shukla on Scribd

 

 

 

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp