MPPSC 2029 Result : भोपाल। चार साल से अधर में लटकी राज्यसेवा परीक्षा-2019 का अंतिम परिणाम और चयन सूची मंगलवार देर रात जारी कर दी गई। मप्र लोकसेवा आयोग (पीएससी) द्वारा रातोंरात जारी किए गए इन परिणामों से अभ्यर्थी भी हैरान रह गए। 571 पदों के लिए राज्यसेवा-2019 घोषित हुई थी। इन पदों के मुकाबले सिर्फ 87 प्रतिशत पदों के लिए परिणाम और चयन सूची घोषित की गई है। इस तरह पीएससी ने सिर्फ 472 पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की है।
घोषित नतीजों में 24 डिप्टी कलेक्टर, 19 डीएसपी, 17 कोषालय अधिकारी समेत वाणिज्यिककर अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला पंजीयक जैसे पदों के लिए चयन सूची घोषित की है। इन पदों के लिए 87 प्रतिशत के अनुपात में ही चयन सूची जारी की गई है। शेष 13 प्रतिशत पद अभ्यर्थियों के नाम होल्ड पर रख दिए गए हैं। 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण पर कोर्ट का निर्णय आने के बाद ही शेष 13 प्रतिशत पदों के लिए परिणाम आएंगे।
mppsc result 2023 का सिर्फ अधूरा परिणाम ही नहीं बल्कि राज्यसेवा-2019 के साथ एक अनोखा संयोग और विवाद भी जुड़ गया है। यह अकेली चयन प्रक्रिया है, जिसमें दो अलग-अलग मुख्य परीक्षाएं ली गईं और उस आधार पर एक परिणाम जारी किया गया। इससे पहले पीएससी मुख्य परीक्षा का परिणाम दो बार बदल चुका है। साथ ही इंटरव्यू में चयनित उम्मीदवारों की सूची भी बदली गई है। चयन प्रक्रिया को लेकर कोर्ट में प्रकरण लंबित है। इसी प्रक्रिया और चयन के लिए अलग-अलग परीक्षाएं लेने व नार्मलाइजेशन के फार्मूले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में भी याचिकाएं लग चुकी हैं।
read more: CG Cabinet Minister: कुछ देर में होगा मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, CM साय करेंगे ऐलान
बीते दिनों तक हाई कोर्ट ने अंतरिम आदेश के जरिए 389 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल करने का आदेश दिया था। यह आदेश अगस्त में आया था। पीएससी इसके खिलाफ फिर कोर्ट में गया। पीएससी ने कहा कि कोर्ट ने पुराने आदेश को रद्द कर दिया। इसके बाद पीएससी ने विधिक राय की प्रक्रिया की। तुरत- फुरत में मंगलवार रात 11 बजे बाद परिणाम को पीएससी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया।