MPPSC Statement: भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा व राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 का मामले पर बयान जारी किया है। लोक सेवा आयोग ने सोशल मीडिया पर पेपर लीक की खबरों को भ्रामक बताते हुए परीक्षा की गोपनीयता व शुचिता के संबंध भ्रामक खबरों पर संज्ञान में नहीं लेने की बात कही। आयोग ने स्पष्ट किया कि परीक्षा निर्धारित तिथि व नियत समय पर ही होगी।
आयोग ने चेतावनी भी जारी की है। बता दें कि आयोग की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के संबंध में सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों पर भ्रामक जानकारी, अफवाह प्रसारित करने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
सूचना मिली थी कि कुछ शरारती तत्वों ने टेलीग्राम पर एक ग्रुप बनाया है, जिसका नाम नाम एमपीपीएससी पेपर लीक 2024 रखा गया है, जहां छात्रों को एमपीपीएससी के पेपर के नाम पर पेपर उपलब्ध होने की बात कही जा रही है। इसे लेकर आयोग द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। भ्रामक वायरल खबरों के मुताबिक, पेपर ढाई हजार रुपये में मिल रहा है। हालांकि, इस मैसेज को लेकर अब तक कोई सच्चाई सामने नहीं आई है।
Follow us on your favorite platform: