MPPSC 2019 missing: भोपाल। सरकार के रवैये से नाराज एमपीपीएससी के छात्रों ने विरोध की राह पकड़ ली है। कोरोना काल के बाद रोजगार के लिए भटक रहे छात्र सरकारी नौकरियों में भर्ती का इंतजार कर रहे। राज्यसेवा परीक्षा 2019 में हो रही देरी से परेशान युवाओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। साथ ही आरक्षण के चलते रद्द हुई एमपीपीएससी परीक्षा 2019 में शामिल हुए अभ्यार्थी ने पोस्टर के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है। जिसके चलते भोपाल के कई इलाकों में #MPPSC 2019 लापता के पोस्टर लगे दिखे।
ये भी पढ़े- कसाब को भी इतनी सुरक्षा नहीं दी गई थी, जितनी ‘बागी’ विधायकों को दी जा रही : आदित्य ठाकरे
MPPSC 2019 missing: 2019 में 300 से ज्यादा एसडीएम – डीएसपी जैसे पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। लेकिन फिर अप्रैल में कोर्ट ने एमपीपीएससी परीक्षा 2019 के प्री और मेन्स का रिजल्ट रद्द कर दिया था। परीक्षा रिजल्ट रद्द करने के पीछे वजह आरक्षित वर्ग में पास अभ्यर्थियों को सामान्य श्रेणी में शामिल न करना। लेकिन ये नियम बना ही नहीं था, बल्कि कुल आरक्षण की सीमा भी तय लिमिट से ज्यादा 14 से 27 फीसदी की गई थी। जिसके बाद सरकार 17 फरवरी 2020 को संशोधित नियम लाई थी, इस संशोधित अधिनियम को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी। लेकिन इसी बीच रिजल्ट जारी क दिया, जिसे कोर्ट ने रद्द कर दिया था।
ये भी पढ़े- जून में पेट्रोल की बिक्री 29 प्रतिशत बढ़कर 28 लाख टन पर, डीजल की खपत भी 35.2 फीसदी बढ़ी
MPPSC 2019 missing: हाल ही में वैकेंसी न मिलने से नाराज छात्रों ने भी इंदौर में #MPPSC 2019 लापता के पोस्टर लगाकर प्रदर्शन किया था। इतना ही नहीं उन्होंने आम जनता से नोटा को वोट देने की अपील भी की। पीएससी और सरकार के रवैये से नाराज छात्रों ने ये कदम उठाया है। प्रदेश में चुनावी माहौल है ऐसे में युवाओं का सड़कों पर उतरना सरकार को भारी पड़ सकता है।