Reported By: Dushyant parashar
, Modified Date: June 7, 2024 / 07:34 AM IST, Published Date : June 7, 2024/7:34 am ISTभोपाल। MP Weather Update: मानसून बहुत जल्द मध्य प्रदेश में दस्तक देने वाला है जिससे प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। बुधवार को हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। भीषण गर्मी से परेशान लोगों ने इससे राहत की सांस ली है। वहीं आपको यह भी बता दें कि मध्य प्रदेश में इस बार मानसून जो है। वह 20 जून तक आ जाएगा ऐसा माना जा रहा है। 15 जून के बाद और 20 जून से पहले कभी भी मानसून मध्य प्रदेश में दस्तक दे सकता है।
वहीं मौसम प्रदेश की अधिकांश जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जिसमें रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, इंदौर, उज्जैन, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, आगर-मालवा, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
MP Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार साइक्लोनिक सर्कुलेशन, ट्रफ लाइन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना में दिन में गर्मी और शाम को बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। इसी के साथ ही आगामी 5 दिन मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है।
#SarkarOnIBC24 : ‘बच्चे दो ही अच्छे पर चच्चे के 30…
13 hours ago