MP Weather Update : मौसम ने ली करवट, प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather Update : मौसम ने ली करवट, प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

  •  
  • Publish Date - April 27, 2024 / 10:20 AM IST,
    Updated On - April 27, 2024 / 10:48 AM IST

भोपाल। MP Weather Update : मध्यप्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी का कहर जारी है। वहीं प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम के उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। धार, इंदौर, रतलाम,राजगढ़ खंडवा, खरगो समेत कई जिलों के आसमान में घने-काले बादलों के डेरे ने बारिश की संभावना फिर बढ़ा दी थी। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने फिर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं दिन का तापमान बढ़ने के साथ ही शाम में बारिश हो सकती है।

इन जिलों में बारिश की संभावना

MP Weather Update :  मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में आज भी कई जगह बारिश की सम्भावना जताई जा रही है। वहीं दिन का तापमान ज्यादा होने की वजह से शाम के समय धार, इंदौर, रतलाम,राजगढ़ खंडवा, खरगोन, जबलपुर शहडोल संभाग में बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसी के साथ ही मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। ऐसे में अगर बारिश होती है तो लोगों को गर्मी से रहत मिलेगी। बारिश होने के कारण तापमान में भी गिरावट आ सकती है। वहीं रीवा सागर दमोह जिले में तेज़ हवा के साथ बारिश की सम्भावना है तो जबलपुर छिंदवाड़ा पाण्डुर्ना सिवनी मंडला बालाघाट और डिंडोरी में ओले गिरने की सम्भावना जताई जा रही है।