18-19 मार्च को प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार,
बारिश के चलते राज्य में लगातार बढ़ते तापमान में आएगी गिरावट,
भोपाल: Mp Weather Update: मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे तापमान से परेशान लोगों को अगले दो दिनों में राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 18 और 19 मार्च को प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
Mp Weather Update: जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। राजधानी भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में भी बारिश के आसार हैं। कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। बारिश के कारण राज्य में लगातार बढ़ते तापमान में गिरावट आएगी। दिन के समय गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है वहीं रात के तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
Mp Weather Update: मौसम विशेषज्ञों के अनुसार राजस्थान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय हो गया है जिससे नमीयुक्त हवाएं मध्य प्रदेश की ओर बढ़ रही हैं। इस वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना बन रही है।