भोपाल।MP Weather Update: प्रदेश में मौसम एक बार फिर बिगड़ने जा रहा है। वहीं प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों बाद फिर भीषण गर्मी का दौर शुरू हो सकता है। जिससे एक बार फिर लोगों को मौसम की मार झेलनी पड़ सकती है। वहीं बंगाल की खाड़ी में प्रति चक्रवाती हवाएं कमजोर पड़ रही हैं। ज्यादातर हिस्से में प्री मानसून गतिविधि थम सकती है। जिस वजह से तेज गर्मी का दौर शुरू हो सकता है।
MP Weather Update: वहीं आसमान साफ होने के कारण आगामी दो-तीन दिनों के दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री और अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस का उछाल आने के आसार हैं। ज्यादातर इलाकों में प्री मानसून की गतिविधियां थमने की संभावना है जिससे प्रदेश में दो तीन दिन बाद गर्मी का दौर शुरू हो सकता है। तो वहीं अगले दो दिन तक जबलपुर शहडोल संभाग के इलाकों में बदल छाने, तेज हवा चलने और बारिश का मौसम बन सकता है।