Reported By: Naveen Singh
,भोपाल। MP Weather Update: तपती गर्मी से अब मध्य प्रदेश वासियों को राहत मिलने वाली है। मध्य प्रदेश के मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी है। आने वाले दिनों में मानसून दस्तक देगा और गर्मी से राहत मिलेगी, मध्यप्रदेश में प्री मानसून के एक्टिव होने से कई ज़िलों में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश में 18 जून तक मानसून दस्तक देगा। वहीं आज कुछ संभागों में हल्की बारिश के आसार जताएं जा रहे हैं।
मध्यप्रदेश में जल्द ही मौसम का मिजाज बदलने वाला है। सिर्फ 3 से 4 और मानसून का इंतजार करना होगा। इसके बाद मानसून के दस्तक देते ही भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर में बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। एक तरफ जहां प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है, तो वहीं कुछ हिस्सों में अभी भी गर्मी और लू देखने को मिल रहे हैं। जहां आज कुछ संभागों में हल्की बारिश के आसार है, तो वहीं उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है।
MP Weather Update: बता दें कि प्रदेश में सबसे गर्म जिला रहा छतरपुर, 45.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। रीवा, सतना एवं सीधी में रात भी गर्म रहीं। वहीं छतरपुर सहित 15 शहरों में लू चली । इसी के साथ ही रीवा, ग्वालियर, चंबल, सागर में अभी गर्मी पड़ेगी।इसके साथ ही भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर में बारिश के आसार है। मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर में 7 और धार में 0.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है। वहीं दक्षिण-पश्चिमी मध्यप्रदेश में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।