Reported By: Harpreet Kaur
,भोपाल। MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। प्रदेश में कई जगहों पर जहां तापमान तेजी से बढ़ा है वहीं कुछ जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि भी हो रही है। जोरदार बरसात और ओले गिरने से फसल बर्बाद हो रही है जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। बंगाल की खाड़ी में बने तीव्र प्रति चक्रवात का असर दिख रहा है। जिस वजह से मौसम में बदलाव नजर आ रहा है। वहीं भोपाल समेत 5 संभागों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं तेज रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। साथ ही कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वर्षा भी हो रही है।
MP Weather Update: बता दें कि मौसम में बदलाव के कारण भोपाल समेत 5 संभागों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं इसके साथ ही 19 मार्च तक मौसम के मिजाज बिगड़ने की संभावना जताई जा रही है। जिस वजह से बारिश समेत तेज हवाओं के साथ ओले गिर सकते हैं। तो वहीं दूसरी ओर सिवनी, बालाघाट के साथ बैतूल में भी ओले गिरे हैं। इसी के साथ ही जबलपुर, शहडोल में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। दरअसल, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही हवाओं का प्रदेश के मौसम में व्यापक असर पड़ रहा है। जिस वजह से बंगाल की खाड़ी में बने तीव्र प्रति चक्रवात का असर दिख रहा है।