MP Weather Update: एक्टिव हुए बारिश के दो स्ट्रॉन्ग सिस्टम, प्रदेश के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा, अलर्ट जारी |

MP Weather Update: एक्टिव हुए बारिश के दो स्ट्रॉन्ग सिस्टम, प्रदेश के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा, अलर्ट जारी

MP Weather Update: एक्टिव हुए बारिश के दो स्ट्रॉन्ग सिस्टम, प्रदेश के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा, अलर्ट जारी

Edited By :   |  

Reported By: Dushyant parashar

Modified Date:  July 5, 2024 / 07:28 AM IST, Published Date : July 4, 2024/7:46 am IST

भोपाल। MP Weather Update:  मध्यप्रदेश में गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो चुकी है।  भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव होने लगे हैं। साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से दो मानसून ट्रैकर एक्टिव हैं। इसकी वजह से बुधवार को राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में जोरदार बारिश देखने को मिली। जिसे देखते हुए मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी कर दिया है।

Read More: Ram Mandir Dress Code: राम मंदिर के पुजारियों के लिए नया ड्रोस कोड हुआ लागू, अब भगवा की जगह पहनेंगे पीले वस्त्र, मोबाइल पर भी लगा प्रतिबंध 

बता दें कि एमपी में बारिश के दो स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो चुके हैं, जिसकी वजह से भोपाल, श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, सागर, पन्ना, मंडला में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बताया गया कि अगले कुछ दिन तक एमपी में सिस्टम ऐसे ही एक्टिव रहेगा, जिस वजह से तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है।

MP Weather Update:  पिछले 24 घंटे में भोपाल, जबलपुर, बालाघाट समेत प्रदेश के 10 जिलों में बारिश हुई, जबकि अगले 24 घंटे भी ऐसा ही मौसम रहेगा। गुरुवार अल सुबह स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसका असर रात में देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि 15 जुलाई तक मध्य प्रदेश के सभी क्षेत्रों में अच्छी वर्षा होने की उम्मीद है। वहीं इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन-जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में आंधी, गरज-चमक और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।