Reported By: Vivek Pataiya
,भोपाल। MP Weather Update: इन दिनों देशभर मेंं भारी बारिश का दौरा लगातार जारी है। वहीं मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। वहींएक बार फिरराजधानी सहित प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में अगले तीन चार दिन बारिश से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश कराने वाली मानसून ट्रफ लाइन अभी श्री गंगा नगर,पिलानी,आगरा होती हुई गुजर रही है। लगभग सभी जिलों में बारिश का सिलसिला थम चुका है, जहां बारिश का सिलसिला थमने के बाद अब सभी जिलों में धूप खिलने लगी है।
वहीं बताया गया कि बंगाल की खाड़ी से उठे साइक्लोनिक सर्कुलेशन के उत्तर प्रदेश की ओर पहुंचने की संभावना है। इसी के साथ ही इन दोनों सिस्टम का असर पूर्वी और उत्तरी मध्यप्रदेश के हिस्से में होने की संभावना है, जिसका भोपाल सहित पश्चिम मध्यप्रदेश में ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। वहीं इसी के साथ ही राजधानी में लोकल सिस्टम से कुछ हिस्से में बूंदाबांदी की भी संभावना जताई जा रही है।
MP Weather Update: बता दें कि बीते दिनों लगातार हो रही बारिश की वजह से प्रदेश के कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं। जगर-जगह जल भराव देखे को मिले। भारी बारिश के कारण आम लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं झमाझम बारिश के बाद हुआ जलभराव एक बार फिर जाम का कारण बना।