Reported By: Dushyant parashar
,भोपाल। MP Weather Update: मानसून के दस्तक देते ही मौसम भी खूशनुमा हो चुका है। राजधानी भोपाल में गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो चुकी है। भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव होने लगे हैं। वहीं प्रदेश में मानसून के साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने से मौसम के 2 सिस्टम एक्टिव हो रहे हैं। वहीं बताया गया कि, इस बार जून महीने में कोटे से ज्यादा बारिश हुई है। मानसून की इस बारिश के लिए मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी कर दिया है।
बता दें कि मध्यप्रदेश में आज भी आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। बताया गया कि एमपी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने से मौसम के 2 सिस्टम एक्टिव हुए है जिस वजह से गुना-अशोकनगर समेत 7 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पआज भी कहीं बारिश तो कहीं बादल छाए रहने के आसार है। इसके साथ ही भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत पूरे प्रदेश में मौसम बदला रहेगा।