Reported By: Dushyant parashar
,भोपाल। MP Weather Update : प्रदेश का मौसम पूरी तरह शुष्क बना हुआ है। हवाओं का रुख अभी पश्चिमी है, इस वजह से तपिश बरकरार है। हालांकि हवाओं के साथ अरब सागर से कुछ नमी आने से ऊंचाई के स्तर पर बादल छा रहे हैं। इस बीच एक बार फिर शनिवार से मध्य प्रदेश का मौसम बदलने वाला है। गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही कई शहरों में वर्षा की संभावना जताई जा रही है।
MP Weather Update : इन दिनों चिलचिलाती गर्मी और तपती धूप की वजह से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। तो वहीं इस बीच मध्यप्रदेश में मौसम में बदलाव की वजह से शनिवार से बादल छाने के आसार जताएं जा रहें हैं। इसी के साथ ही भोपाल सहित कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल छाने की संभावना भी जताई जा रही है। तो भोपाल सहित कई शहरों में वर्षा की संभावना है। वहीं साथ ही मध्य प्रदेश में एक बार फिर सूरज के तेवर तीखे हो गए हैं जिससे आज भी तपिश बने रहेगी।