MP Weather Update: एक्टिव हुआ बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम, प्रदेश के इन जिलों में गरज-चमक के साथ आज होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

MP Weather Update: एक्टिव हुआ बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम, प्रदेश के इन जिलों में गरज-चमक के साथ आज होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

भोपाल। MP Weather Update:  मानसून के दस्तक देते ही मौसम भी खूशनुमा हो चुका है। राजधानी भोपाल में गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो चुकी है। भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव होने लगे हैं। वहीं प्रदेश में मानसून के 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव होने से भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं बताया गया कि, इस बार जून महीने में कोटे से ज्यादा बारिश हुई है। मानसून की इस बारिश के लिए मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी कर दिया है।

Read More: CM Yogi Adityanath: मैरिट में आए मेधावी छात्र-छात्राओं को CM योगी ने किया सम्मानित, कहा-‘कोई छात्र स्कूल से वंचित न रहे’ 

बता दें कि राजधानी में मानसून का ट्रेंड बदल गया है। देश में मानसून के 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हो गए हैं, जिस वजह से भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर समेत 17 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम केंद्र ने ग्वालियर, मुरैना, श्योपुरकलां, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, निवाड़ी, दतिया, टीकमगढ़ और छतरपुर में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश में इस बार समान्य से 106% बारिश होने का अनुमान है। बताया गया कि पिछली बार 82% बारिश हुई थी। हालांकि, इस बार मानसून भले ही पांच दिन लेट पहुंचा हो, लेकिन बारिश अच्छी होगी।

Read More: Rashi Parivaratan July 2024: जुलाई में राशि परिवर्तन से भर जाएगी इन राशियों की खाली तिजोरी, होने जा रहा हैं बड़ा धनलाभ, देखें राशिफल..

इन जिलों में जारी किया अलर्ट

भोपाल, ग्वालियर, श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सिंगरौली, जबलपुर, उमरिया, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, इंदौर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, गुना, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, शहडोल, अनूपपुर, सिवनी, नरसिंहपुर, कटनी समेत पूरे प्रदेश में आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp