Reported By: Dushyant parashar
,भोपाल। MP Weather Update: मई माह के पहले ही दिन गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। वहींं मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में पारा 42 डिग्री के पार पहुंच गया। वहीं, मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल संभाग में हीटवेव की संभावना जताई है। इसी के साथ कुछ इलाकों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। जिससे 10 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अब प्रदेश में अगले कुछ दिन गर्मी अपना प्रभाव दिखाएगी।पूर्वी मध्यप्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने के भी आसार हैं।
बता दें कि मध्य में मई महीने की शुरुआत में ही गर्मी ने अपने तेवर देखने शुरू कर दिए है। मौसम विभाग के अनुसार मई के महीने में 5 से 8 दिन हीट वेव, यानी गर्म हवाएं चलेंगी। इसका ज्यादा असर ग्वालियर-चंबल संभाग में पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार हर बार की तरह इस बार भी पूरे मई माह में तेज गर्मी की संभावनाएं जताई हैं। साथ ही गर्म हवा भी चलेगी। कई इलाकों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार रहा जिससे ग्वालियर, खरगोन, खंडवा, दतिया समेत 10 जिलो में हिट वेव का अलर्ट जारी किया गया है।
MP Weather Update: भीषण गर्मी के बीच 6 और 7 मई को पूर्वी हिस्से में हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया जा रहा है। जो कि ईरान की ओर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से बदलाव होगा। जिससे पूर्वी मध्यप्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने के भी आसार जताए जा रहे हैं।