MP Weather Update: MP में अप्रैल माह में सावन जैसी बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत, प्रदेश के 22 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट... |

MP Weather Update: MP में अप्रैल माह में सावन जैसी बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत, प्रदेश के 22 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट…

MP Weather Update: MP में अप्रैल माह में सावन जैसी बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत, प्रदेश के 22 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट...

Edited By :   |  

Reported By: Dushyant parashar

Modified Date:  April 14, 2024 / 07:32 AM IST, Published Date : April 14, 2024/7:32 am IST

भोपाल। MP Weather Update: मध्यप्रदेश में अप्रैल के महीने में पिछले 5 दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। देशभर में जहां गर्मी कहर बरपा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में कई वेदर सिस्टम सक्रिय होने के चलते आज भी गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसके चलते लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो मिलेगी साथ ही बारिश की वजह से सर्द हवाएं चलने के भी आसार है। इस दौरान मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Read More: Amit Shah CG Visit: गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा आज, BJP प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित 

बता दें कि अप्रैल में वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी भी आ रही है। इस कारण आंधी, बारिश, ओले और आकाशीय बिजली की स्थिति बनी है। बेमौसम वर्षा से तपिश से तो राहत मिल गई है, लेकिन यह मौसम किसानों के लिए आफत से कम नहीं है। इससे खेतों में कटकर रखी फसल के बर्बाद होने की आशंका है।

Read More: Dr Bhimrao Ambedkar Jayanti 2024 : बाबा साहेब अंबेडकर की 134वीं जयंती आज, कैसे हुई इसकी शुरुआत जानें यहां 

MP Weather Update: वहीं अब मध्यप्रदेश में पूरे अप्रैल माह में बारिश और ओले के आसार जताए जा रहे हैं। जिसे देखते हुए प्रदेश के 22 जिलों में आज और कल हल्की बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं इसके साथ ही आने वाले दिनों में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी का अनुमान है जिससे दो तीन दिन बाद कुछ दिन के लिए मौसम साफ होगा। वहीं प्रदेश में फिर बारिश-ओले गिरने की संभावना है जिससे अप्रैल में लोगों गर्मी से राहत मिलेगी।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp