Reported By: Dushyant parashar
,भोपाल। MP Weather Update : लगातार हो रहे मौसम में बदलाव की वजह से मध्यप्रदेश के भोपाल में आज गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही नर्मदापुरम, जबलपुर एवं इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। राजधानी में भी गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने के आसार हैं। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।
MP Weather Update : बता दें कि इन दिनों मौसम में हो रहे बदलाव की वजह से लोगों को चिलचिलाती गर्मी और तपती धूप से राहत मिली है। वहीं मध्य प्रदेश में नर्मदापुरम जबलपुर व इंदौर में बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही आज भोपाल में भी गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने के आसार है। बारिश के बीच मध्यप्रदेश में अप्रैल माह में लू चलने के आसार अब तक दिखाई नहीं दे रहे हैं। तो वहीं खरगोन में सबसे अधिक 41.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।