Orange alert issued by IMD in these districts: भोपाल। मध्यप्रदेश के मौसम में इस समय मानसून पूरी तरह से हावी हो गया है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में मध्यम और भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट और कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है।
Orange alert issued by IMD in these districts: अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग का पूर्व अनुमान कि इन जिलों मंडला, बालाघाट, श्योपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। वहीं छिंदवाड़ा, जबलपुर, विदिशा, में भारी बारिश हो सकती है। प्रदेश में अब तक 14 फ़ीसदी अधिक बारिश हुई है। इसके अलावा कुछ जिलों में आंधी की भी आशंका भी जताई गई है। मानसून की दस्तक के साथ ही भारी बारिश की आशंका ने लोगों को चिंता में डाल दिया है।