Reported By: Dushyant parashar
,भोपाल। MP Weather Update: गर्मी से बेहाल लोगों का इंतजार अब खत्म हो चुका है। मध्य प्रदेश में आखिरकार मानसून ने दस्तक दे दी है। बंगाल की खाड़ी ब्रांच के जरिए मानसून ने एमपी में एंट्री ले ली है। मानसून के दस्तक देते ही मौसम भी खूशनुमा हो चुका है। वहीं आज या कल तक एमपी की राजधानी भोपाल में मानसून दस्तक देगा। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम का मिजाज बदलने से तापमान में गिरावट आ सकती है।
Read More: CBI को सौंपी गई NEET-UG में कथित अनियमितताओं की जांच, पद से हटाए गए NTA के डीजी
मध्य प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। वहीं आज बारिश आंधी की स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी की संभावना जताई जा रही है। भोपाल इंदौर में आज और कल में मानसून के पहुंचने की संभावना है, जिस वजह से भोपाल, इंदौर, सीहोर और उज्जैन समेत कई जिलों में तेज बारिश के आसार जताए जा रहे है। वहीं वातावरण में नमी के चलते उमस भी बढ़ेगी। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में रूक-रूक कर बारिश होने की संभावना है।
MP Weather Update: बता दें कि आज या कल तक एमपी की राजधानी भोपाल में मानसून दस्तक देगा। इसी के साथ भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, इंदौर एवं उज्जैन संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं तो वहीं इंदौर, उज्जैन में कहीं-कहीं झमाझम बारिश होगी