भोपाल। MP Weather Update: अप्रैल माह की शुरुआत के साथ गर्मियों की भी शुरुआत हो चुकी है। लेकिन इस बार मौसम का मूड कुछ बदला सा नजर आ रहा है। मार्च की तरह ही इस महीने भी मौसम का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। पहले ही दिन पूरे प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी की जगह गिरावट दर्ज की गई। जिसे देखते हुए इस सप्ताह भूंदाबांदी होने और बादल छाने के आसार जताए जा रहे हैं।
MP Weather Update: दरअसल, मध्यप्रदेश में अप्रैल महीने में बारिश का ट्रेंड है। इस बार भी सिस्टम की एक्टिविटी है। 5 अप्रैल को उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो सकता है। जिसका प्रदेश में 2-3 दिन बाद असर होने की संभावना है। यदि सिस्टम आता है तो बूंदाबांदी-बादल छा सकते हैं। इससे पहले प्रदेश में गर्मी का असर है। बता दें कि इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से लोगों का हाल-बेहाल हो गया है। तो दूसरी तरफ मौसम में बदलाव होने से बादल छाने की संभावना जताई जा रही है।