MP Weather Today: भोपाल। देश के अलग-अलग इलाकों में बारिश का दौर जारी है। कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां भारी से अति भारी बारिश देखने को मिल रही है। इन राज्यों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात शामिल हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD के मुताबिक अगले एक-दो दिन में भी इसी तरह की भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। अभी दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश में असाधारण रूप से भारी बारिश दर्ज की गई है। यहां बैतूल जिले में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है जिसे 45 सेमी तक दर्ज गया है।
वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक प्रदेश में सर्वाधिक 341 मिलीमीटर बारिश कट्ठीवाड़ा (आलीराजपुर) में हुई। इसके अलावा धार में 301.3, रतलाम में 242, खंडवा में 162, इंदौर में 144.7, खरगोन में 110, उज्जैन में 59, नर्मदापुरम में 13.6, भोपाल में 13.4, पचमढ़ी 10.2, शिवपुरी में सात मिलीमीटर बारिश हुई थी।
MP Weather Today: बीते दिन रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक रतलाम में 21, धार में 16,उज्जैन में आठ, इंदौर में 6.6, गुना में पांच, शिवपुरी में एक, पचमढ़ी एवं भोपाल में 0.2 मिमी. बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक गहरा कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ने के बाद कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो गया है। वर्तमान में वह दक्षिण-पूर्वी राजस्थान एवं उससे लगे पश्चिमी मध्य प्रदेश पर बना हुआ है।