MP Urban Body Elections 2022 : भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी शोर आज थम जाएगा। इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में चुनाव प्रचार करेंगे। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो कर जनसभा को संबोधित भी करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 9 बजे इंदौर में प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे देपालपुर के गांधीनगर में जनसभा करेंगे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
ये भी पढ़ें: LPG Price 4 July 2022: आज इस रेट में मिलेंगे आपके शहर में LPG गैस सिलेंडर, जानें हर शहर का भाव
मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार का आज आखिरी दिन है। इसलिए आज राजनैतिक दलों के दिग्गज नेता पूरी ताकत झोंकेंगे। आज से चुनाव प्रचार थम जाएगा। बता दें कि चुनाव 2 चरणों में होना है। पहला चरण 6 जुलाई और दूसरा चरण 13 जुलाई को होगा। पहले चरण में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में चुनाव होगा। दूसरे चरण में कटनी, रतलाम, देवास, रीवा, मुरैना में वोटिंग होंगी। इस दौरान करीब 1.53 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
ये भी पढ़ें: Weather update :आज इन 18 जिलों में झूम के बरसेगें बादल, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
MP Urban Body Elections 2022: इसके पहले बीते दिन PCC चीफ कमलनाथ ने जनसभा की थी, पुराने भोपाल के जिंसी चौराहे पर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। कांग्रेस महापौर प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगते हुए पूर्व सीएम नजर आए थे।