Film on MP Pragya thakur: भोपाल। द केरल स्टोरी पर देशभर में हो रहे विवाद के दौरान भोपाल से बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का बड़ा बयान आया है। प्रज्ञा ठाकुर ने कहा है कि मुझपर भी फिल्म बननी चाहिए। कई बड़े डायरेक्टर,प्रोड्यूसर और फिल्म राइटर मुझसे संपर्क कर चुके हैं। क्योंकि मैं भी कांग्रेस की सरकार के द्वारा पीड़ित हूं, मेरे उपर भी खूब जुल्म हुए हैं, जेल के भीतर मुझे प्रताड़ित किया गया है।
Film on MP Pragya thakur: ये सच्चाई सामने आना चाहिए ताकि राष्ट्रवादी विचारधारा के युवाओं को पचा चले कि आतंकी और आतंकियों का समर्थन करने वालों के चेहरे कैसे होते हैं। उधर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर जवाब देते हुए कहा है कि साध्वी प्रज्ञा पर फिल्म ज़रुर बननी चाहिए लेकिन साध्वी बनने के पहले की प्रज्ञा ठाकुर पर बननी चाहिए।
ये भी पढ़ें- संभाल नहीं पाओगे आएगा इतना पैसा, कड़ी मेहनत के बाद भी घर नहीं आ रही लक्ष्मी, तो करें ये आसान उपाए
ये भी पढ़ें- सस्ता हो गया सोना, इतने घट गए सोना-चांदी के भाव, यहां देखें ताजा रेट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
GRP और RPF थाने के इन अधिकारियों पर गिरी गाज..…
3 hours agoCM Dr. Mohan Yadav Visit Sagar : आज सागर दौरे…
2 hours ago