भोपाल। मध्यप्रदेश का नाम इन दिनों काफी फेमस हो गया है। खासतौर पर तब से जब से यहां बीजेपी का सरकार राज कर रही है। बीजेपी सरकार ने कई ऐसे बदलाव लाए जिससे प्रदेश का नाम आज काफी प्रसिद्ध हो गया है। इसी बीच अब डिजिटल क्षेत्र में बेहतरीन काम के लिए एमपी पुलिस को सम्मान मिला है।
“Conference on Good Practices in CCTNS/ICJS, 2023 एनसीआरबी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एमपी पुलिस को सम्मानित किया है। डिजिटल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन और आईसीजेएस का उपयोग करते हुए अपराधों की रोकथाम करने के लिए एमपी पुलिस को ये सम्मान मिला है। बता दें कि एमपी पुलिस ने आईसीजेएस (इन्टर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम) के क्रियान्वयन में बेहतरीन काम किया है।
बता दें कि सराहनीय कार्य के लिए संपूर्ण देश में एमपी को पहला स्थान मिला है। वहीं, प्रदेश की फॉरेंसिक शाखा को देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इतना ही नहीं, मध्य प्रदेश पुलिस को e-Rakshak Mobile App की नई पहल के लिए तीसरा स्थान मिला है।