MP Patwari strike 4th day: भोपाल। मध्यप्रदेश के पटवारियों की हड़ताल का आज चौथा दिन है। प्रदेश के सभी तहसीलों में पटवारी हड़ताल कर रहे हैं। बता दें कि प्रदेशभर के 19 हज़ार पटवारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। इससे पहले 3 दिवसीय सामूहिक अवकाश और तिरंगा यात्रा के माध्यम से पटवारी अपनी मांगों को सरकार के सामने रख चुके हैं।
बता दें कि मध्यप्रदेश के पटवारी 23 से 25 अगस्त तक सामूहिक अवकाश पर चल रहे थे। इतना ही नहीं 21 अगस्त से सभी शासकीय ग्रुप से लेफ्ट होकर ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार किया था। 25 वर्ष में प्रदेश के पटवारियों के वेतनमान में कोई वृद्धि नहीं होने से पटवारी नाराज हैं। पटवारियों की मांग है कि समयमान की वेतन विसंगति को सुधारा जाए। पदोन्नति दी जाए आरआई, नायब तहसीलदार और तहसीलदार, गृह भाड़ा और यात्रा भत्ते संबधी अन्य भत्ते बढ़ाए जाए।IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नए साल में अब नशेड़ियों की खैर नहीं.. शराब पीकर…
53 mins ago