Reported By: Dushyant parashar
,MP News| Photo Credit: MP DPR
भोपाल: MP News: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार की ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के निवेश प्रस्ताव अब धरातल पर फलीभूत होने लगे हैं। आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन में 27 औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन और लोकार्पण करेंगे। इन इकाइयों में कुल 1127 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप 4700 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। यह निवेश मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास के स्वर्णिम युग की ओर बढ़ने का प्रतीक है।
MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य ने निवेशकों के लिए सबसे उपयुक्त स्थल बनने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, और देश-विदेश में आयोजित रोड शो से प्रदेश में निवेश आकर्षित हुआ है, जो अब फलीभूत हो रहा है। वर्ष 2025 को उद्योग और रोजगार वर्ष घोषित किया गया है और यह विकास प्रदेश के लिए एक नई दिशा का संकेत है।
Read More : Delhi Budget 2025 Live: दिल्ली की रेखा सरकार आज पेश करेगी पहला बजट, जानें क्या कुछ हो सकता है खास?
MP News: मुख्यमंत्री डॉ. यादव उज्जैन के विक्रम उद्योगपुरी, ताजपुर औद्योगिक क्षेत्र, और मेडिकल डिवाइसेस पार्क में 27 नई औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन और लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही, वे 28.1 करोड़ रुपये की लागत से बने सामान्य अपशिष्ट उपचार केंद्र (सीईटीपी) का उद्घाटन भी करेंगे। विक्रम उद्योगपुरी औद्योगिक विस्तार में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, और ताजपुर औद्योगिक क्षेत्र में भी कई नई इकाइयां स्थापित की जा रही हैं, जो प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति देंगी।