MP Navratri Garba Security: गरबा के बाद महिलाओं और युवतियों को घर तक छोड़ने जाएगी पुलिस, आयोजन स्थल पर तैनात रहेंगे 1500 से ज्यादा जवान

MP Navratri Garba Security: गरबा के बाद महिलाओं और युवतियों को घर तक छोड़ने जाएगी पुलिस, आयोजन स्थल पर तैनात रहेंगे 1500 से ज्यादा जवान

  •  
  • Publish Date - September 30, 2024 / 11:46 PM IST,
    Updated On - September 30, 2024 / 11:47 PM IST

भोपाल। MP Navratri Garba Security: नवरात्रि के अवसर पर भोपाल पुलिस ने शहर में गरबा आयोजनों में महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि गरबा आयोजनों के दौरान महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

Read More: #SarkarOnIBC24 : ‘पोस्टर वार’..गुटबाजी की बयान! पूर्व MLA Shakuntala Sahu की छिपाई तस्वीर 

दरअसल, नवरात्रि को लेकर भोपाल पुलिस की खास तैयारी है। कहा गया कि, पुलिस की पेट्रोलिंग तब तक जारी रहे, जब तक सभी महिलाएं, बच्चियां सुरक्षित घर न पहुंच जाएं। यानी की अब गरबे के बाद महिला प्रतिभागियों को पुलिस घर तक छोड़ने जाएगी। इसके लिए शहर में आयोजित करीब 30 बड़े गरबा स्थलों सहित गरबा के रास्तों की ड्रोन से निगरानी और वीडियोग्राफी की जाएगी।

Read More: Katni News: एक साथ बीमार हुए प्राथमिक शाला के दर्जनों बच्चे, सामने आई ये बड़ी वजह, मचा हड़कंप

MP Navratri Garba Security: बताया गया कि, गरबा आयोजन और झांकियों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। जिसमें 1500 से ज्यादा जवान महिलाओं की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। बार-बार अपराध करने वालों की हिस्ट्रीशीट तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आदतन अपराधियों पर विशेष नजर रखने को भी कहा गया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp