MP mein Lokayukta ki raid: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की हैं। लोकायुक्त ने पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के इंजीनियर के ठिकानो पर छापेमार कार्रवाई की हैं। टीम ने इंजीनियर के भोपाल स्थित दो ठिकानो पर रेड किया है। इसके अलावा लोकायुक्त का दल रायसेन के फार्महाउस भी पहुंचा था।
गौरतलब हैं की इंजीनियर का वेतन महज 30 हजार रूपये प्रति माह हैं लेकिन शुरूआती जाँच में इंजीनियर के आय से 232 प्रतिशत अधिक संपत्ति का पता लगाया गया हैं। सुबह 6 बजे से लगातार कार्रवाई जारी है। जाँच में पाया गया की इंजीनियर की पत्नी भी पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन में संविदा कर्मचारी के तौर पर पदस्थ हैं। लोकायुक्त की टीम ने अपनी कार्रवाई में इंजीनियर के बिलखिरिया में 20 हज़ार वर्ग फीट भूमि और 1करोड़ रुपये की कीमत के बने मकान को भी शामिल किया हैं।
Bijapur news: पुष्पा फिल्म की तर्ज पर कीमती लकड़ी की तस्करी, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
MP mein Lokayukta ki raid: लोकायुक्त ने जो शुरूआती जाँच की हैं उसमे पता लगा है की इंजीनियर ने रायसेन और विदिशा में करोडो रुपये की जमीन खरीदी हैं। घंटो तक चले जाँच में ही अबतक 5 से 7 करोड़ की संपत्ति का पता लगाया जा चुका हैं।