एमपी में लागू होगा परिवहन का गुजरात मॉडल, ट्रांसपोर्टर्स को प्रदेश सरकार की बड़ी राहत

MP transporters news ट्रांसपोर्टर्स को एमपी सरकार की बड़ी राहत, एमपी में लागू होगा परिवहन का गुजरात मॉडल, अस्थाई चेकिंग पॉइंट होंगे बंद

  •  
  • Publish Date - August 9, 2023 / 09:25 AM IST,
    Updated On - August 9, 2023 / 09:25 AM IST

MP transporters news: भोपाल। परिवहन मंत्री ने मध्य प्रदेश के ट्रांसपोर्टर्स को बड़ी राहत दी है। बता दें अब एमपी में भी परिवहन का गुजरात मॉडल लागू होगा। इसके अलावा 7 अस्थाई चेकपोस्ट, 6 चेकिंग पॉइंट बंद होंगे। ये फैसला परिवहन मंत्री गोविंद सिंह के साथ संगठन की मीटिंग में लिया गया। गौरतलब है कि इस फैसले के बाद 16 से प्रस्तावित हड़ताल टल गई है। अवैध वसूली रोकने के लिए ट्रांसपोर्टर्स 16 अगस्त से हड़ताल पर जाने वाले थे लेकिन अब इस फैसले के बाद उनकी ये हड़ताल टल गई है।

MP transporters news: मध्य प्रदेश में संचालित परिवहन चेकपोस्‍टों पर वाहन संचालकों को बडी राहत देने के परिपेक्ष्‍य में वाहनों के आवागमन को सुगम और सरल बनाने के लिए गुजरात राज्‍य की तर्ज पर चेकपोस्‍टों को बंद कर चेकिंग व्‍यवस्‍था का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इस आधुनिकीकरण से एक ओर वाहन मालिकों को बड़ी राहत मिलेगी वहीं दूसरी ओर वाहन चालकों को समय की बचत होगी।

MP transporters news: गुजरात मॉड्ल के लागू होने तक प्रदेश में चल रहे परिवहन चेकपोस्‍ट पर वाहनों के आवागमन को सुगम करने के लिए 7 अस्‍थाई चेकपोस्‍ट (प्राणपुर, बिलौआ, नहर, समरसा, करहाल ,रानीगंज तिगेला, राजना) एवं इसके अतिरिक्‍त वर्तमान में चल रहे सभी 6 चेकिंग पाईंट आज से ही बंद किये जायेगें। अब चेकपोस्‍ट पर गाडि़यों की मैनूअल चालानी कार्रवाई चरणबद्ध रूप से बंद की जायेगी। आने वाले समय में आधुनिक पी.ओ.एस मशीन से चालानी कार्यवाही की जायेगी तथा चालान की राशि ऑनलाईन जमा होगी।

ये भी पढ़ें- इस सावन 4 राशियों की खुलने जा रही किस्मत, एक साथ बन रहे ये 2 बड़े राजयोग, सफलता के प्रबल योग

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें