Mohan Cabinet ke Faisle: प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी.. रोजगार से जोड़ने के लिए मोहन कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये अहम फैसले

Mohan Cabinet ke Faisle: प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी.. रोजगार से जोड़ने के लिए मोहन कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये अहम फैसले

  •  
  • Publish Date - January 7, 2025 / 02:14 PM IST,
    Updated On - January 7, 2025 / 02:16 PM IST

Mohan Cabinet ke Faisle: भोपाल। मध्यप्रदेश में आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में साल 2025 की पहली कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक सुबह 11:00 बजे मंत्रालय में हुई है। कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय फैसलों की जानकारी दी। बैठक में 16 वें फाइनेंस कमिशन को लेकर चर्चा हुई है। स्वामी विवेकानंद जयंती पर स्वामी विवेकानंद शक्ति मिशन शुरू करेंगे।

Read More: Mohan Cabinet Meeting: मध्यप्रदेश में साल 2025 की पहली कैबिनेट बैठक खत्म, इन अहम मुद्दों को लेकर हुई चर्चा, युवाओं को लेकर भी बड़ा फैसला  

मोहन कैबिनेट की बैठक में युवाओं के लिए बड़े निर्णय

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, रोजगार से जोड़ने की कोशिश सरकार कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राज्य सरकारों को निर्देश दिए हैं कि युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाए। 12 तारीख से यह शुरू हो जाएगा। मूल रूप से तकनीकी शिक्षा कौशल विभाग इसे हेड करेंगे। बता दें कि, सिर्फ युवाओं को फोकस करने के लिए यह मिशन चलाया जा रहा है। 27 प्रतिशत आबादी युवाओं की है। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह काम सरकार कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मिशन को काफी गंभीरता से लेना होगा। प्रतियोगी परीक्षा की पढ़ाई कर रहे युवाओं के लिए भी सरकार काम कर रही है। युवा शक्ति को बढ़ाने के लिए सरकार काम कर रही है।सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए वित्त की व्यवस्था भी करेगी। ज्ञान से ध्यान पर सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है। युवाओं को नई दिशा और कौशल का सही जानकारी दी जाए। इसके लिए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए काम किया जा रहा है।

Read More: Maha Kumbh 2025 Latest News: बिस्तर से लेकर रसोई तक.. इस बाबा ने ई-रिक्शा को बना लिया घर, महाकुंभ पहुंचे तो देखकर हैरान रह गए लोग 

16 वें फाइनेंस कमिशन पर चर्चा

16वां फाइनेंस कमीशन आ रहा है। फाइनेंशियल सपोर्ट केंद्र से मिले इसके लिए चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को किस प्रकार से 5 साल के भीतर फाइनेंस कमिशन की तरफ से फंड मिल सकता है। इस पर कम करें। वित्त आयोग के सामने सरकार अपनी बात रख सके और केंद्र सरकार से फंड ले सके। इसको लेकर विभागों को चर्चा करने के लिए कहा गया।

मोहन कैबिनेट की बैठक में किसानों के लिए ये निर्णय

  • किसानों से जुड़े हुए सभी उपक्रमों को कैसे वृद्धि की जाए इस पर भी चर्चा हुई है। केंद्रीय डेयरी विकास बोर्ड और सांची बोर्ड के बीच में समन्वय का काम किया गया है। दूध के उत्पादन के लिए साथ-साथ उसकी पैकेजिंग के लिए मार्केटिंग को भी शामिल किया गया है। सांची को कैसे आगे बढ़ाना है ब्रांड बनाना है इसमें प्रोफेशनल लोगों को भी जोड़ा जाएगा।
  • किसान की आमदनी बढ़ाने का बहुत बड़ा जरिया है। साथ ही लोगों के सामने रोजगार सृजन करने का भी अवसर होगा,सही नस्ल के पशुधन की खरीदे इसके लिए भी सरकार काम कर रही है। उनको लोन दिलवाने का भी काम सरकार करेगी। हर गांव के भीतर एक सहकारी समिति भी होना चाहिए, जिसमें दूध उत्पादन हर गांव में होना चाहिए। 5 साल के लिए 1500 करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया जाएगा।
  • 6000 समितियां को 9000 तक पहुंचाने के लिए सरकार काम कर रही है। 1700 करोड रुपए सांची ब्रांड की आय होगी। अधिकारी जरूर होते हैं लेकिन प्रोफेशनल को भी जोड़ने की जरूरत है,सांची के लिए भी हम प्रोफेशनल लोगों को लेकर आ रहे हैं।

Read More: Vi Yearly Recharge Plan: सालभर के लिए रिचार्ज से छुट्टी, मात्र इतने रुपए में मिलेगा अनिलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेटा के साथ मिलेगा अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन 

यूनियन कार्बाइड के कचरे जलाए पर 

यूनियन कार्बाइड के कचरे जलाए जाने को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कोर्ट ने 6 हफ्ते का समय दिया है सामाजिक लोगों से भी चर्चा की जाएगा बुद्धिजीवी और जो गलतफहमी में है उनसे भी चर्चा की जाएगी। कचरे को लेकर भी बेहतर तरीके से निष्पादन हो सके इसके लिए भी एक्सपर्ट की जरूरत होती है,क्योंकि प्रोफेशनलिज्म का जमाना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp