MP government vacancy: भोपाल। प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है। चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में सरकार रिक्त पदों को भरने की तैयारी में है। सरकार जल्द ही एक लाख पदों को भरने जा रही है। जिसके लिए राज्य की शिवराज सरकार भर्ती नियम में बदलाव करने जा रही है। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने एक प्रस्ताव बनाकर वित्त विभाग को भेजा गया है। संभावना है कि इस पर अगले हफ्ते तक अंतिम निर्णय हो जाएगा। इस फैसले के बाद विभाग पांच प्रतिशत से अधिक भर्ती कर सकेंगे।
MP government vacancy: बता दें कि वर्तमान में मध्य प्रदेश के निर्धारित भर्ती नियमों के अनुसार कोई भी विभाग स्वीकृत कुल पदों में से 5% से अधिक पदों पर भर्ती नहीं कर सकता, ऐसे में सभी विभागों में सरकारी कर्मचारियों के लिए स्वीकृत पदों की संख्या 5,00,000 से अधिक नहीं है। इस हिसाब से नियम अनुसार 1 साल में 25,000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती नहीं की जा सकती, इसलिए सरकार ने नियम में बदलाव करने का फैसला किया है।
MP government vacancy: गौरतलब है कि प्रदेश में राज्य संवर्ग के 4 लाख 59 हजार 552 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 3 लाख 57 हजार 726 भरे हुए हैं। 1 लाख 1 हजार 958 रिक्त हैं, इनमें 21,096 पद बैकलाग के हैं। वहीं, राज्य संवर्ग के शेष प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के रिक्त पदों को भरने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने एमपीपीएसी और एमपीपीईबी को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिला और संभाग स्तरीय संवर्ग के रिक्त पदों की जानकारी भी मांगी है। इधर, पुलिस मुख्यालय ने आरक्षक भर्ती नियम में संशोधन प्रस्तावित कर दिया है, जिसे गृह विभाग अंतिम रूप दे रहा है।
MP government vacancy: दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में 1 लाख रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इस पर अमल लाने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों से जानकारी मंगवाकर एक ड्राफ्ट तैयार करके वित्त विभाग को मंजूरी के लिए भेजा गया है। इसके तहत वित्त विभाग केवल एक बार के लिए विभागों को निर्धारित सीमा से अधिक पदों पर भर्ती की अनुमति दे सकता है। वित्त विभाग की अनुमति मिलने के बाद आगामी प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी और वर्तमान में भर्ती नियम में विभागों को कुल स्वीकृत संवर्ग के पांच प्रतिशत पद भरने का ही अधिकार है।
ये भी पढ़ें- बुरे फंसे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी, जनता ने पहले घेरा फिर, लगाए मोदी-मोदी के नारे
ये भी पढ़ें- ठगों के निशाने पर कांग्रेस नेता! फोन कर ऐसे कर रहे फंसाने की कोशिश, पीसीसी चीफ ने जारी की चेतावनी
ये भी पढ़ें- मथुरा से आया था युवक, होटल में इस अवस्था में मिला शव, सामने आई ये वजह
ये भी पढ़ें- यूनिवर्सिटी के पास मकान में इस हालत में मिले 4 लोगों के शव, छात्रों में दहशत का माहौल
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
PM Modi MP Visit: आज मध्य प्रदेश दौरे पर पीएम…
3 hours agoपुणे से नेपाल जा रही निजी बस मध्यप्रदेश में पलटी,…
11 hours ago