Reported By: Harpreet Kaur
, Modified Date: March 7, 2024 / 07:29 AM IST, Published Date : March 7, 2024/7:29 am ISTभोपाल।MP Gehun Kharidi: मध्यप्रदेश में इन दिनों गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन चल रहा है, लेकिन इस बीच सरकार ने किसानों को एक और राहत दी है। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन की तारीख को आगे बढ़ाया गया है। अब किसान 10 मार्च तक गेहूं उपार्जन के लिए अपना पंजीयन करा सकते हैं। बता दें कि पहले पंजीयन की तारीख 1 मार्च से बढ़ाकर 6 मार्च की गई थी, लेकिन अब पंजीयन की तारीख आगे बढ़ने से किसान वर्ग के लिए ये राहत की खबर साबित हो सकती है।
MP Gehun Kharidi: दरअसल, प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बारिश की वजह से गेहूं की फसल भीगने का कारण कटाई का काम भी देरी से किया गया। इसलिए कई जिलों से पंजीयन की तारीख बढ़ाने की मांग सामने आई थी, जिसके बाद सरकार ने गेहूं खरीदी का पंजीयन की तारीख बढ़ा दी गई है।