Publish Date - March 15, 2025 / 10:41 AM IST,
Updated On - March 15, 2025 / 10:43 AM IST
MP Gehu Kharidi 2025 | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
मध्य प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीदी शुरू,
किसानों को मिलेगा अधिक मूल्य,
राज्य सरकार ने बोनस देने का निर्णय लिया है,
भोपाल: MP Gehu Kharidi 2025: मध्य प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीदी आज से शुरू हो गई है। इस बार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से अधिक दर पर लाभ मिलेगा, क्योंकि राज्य सरकार ने बोनस देने का निर्णय लिया है। इससे किसानों को अधिक फायदा होगा और उनकी आय में वृद्धि होगी।
MP Gehu Kharidi 2025: 15 मार्च से इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभागों में गेहूं खरीदी शुरू होगी। 17 मार्च से अन्य सभी संभागों में गेहूं खरीदी की प्रक्रिया आरंभ होगी। गेहूं बेचने के लिए किसानों को ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करनी होगी, जिससे उन्हें अपनी फसल बेचने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। सभी खरीदी केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। सीहोर जिले का शरबती गेहूं देशभर में अपनी गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध है। राज्य सरकार ने सुनिश्चित किया है कि किसानों को समय पर भुगतान मिले और खरीदी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।