मप्र : गाड़ी को टक्कर मारने के बाद भागा नकली सीआरपीएफ निरीक्षक पकड़ा गया

मप्र : गाड़ी को टक्कर मारने के बाद भागा नकली सीआरपीएफ निरीक्षक पकड़ा गया

  •  
  • Publish Date - July 23, 2024 / 09:43 PM IST,
    Updated On - July 23, 2024 / 09:43 PM IST

इंदौर (मप्र), 23 जुलाई (भाषा) इंदौर में एक मोटरसाइकिल सवार को कार से टक्कर मारकर भागे एक नकली सीआरपीएफ निरीक्षक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपी की पहचान गणेश परमार (35) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि अनियंत्रित तरीके से कार चला रहे परमार ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के निरीक्षक की वर्दी पहन रखी थी और वह लसूड़िया क्षेत्र में सोमवार रात एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारकर भागने की कोशिश कर रहा था।

सिंह ने बताया कि परमार को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया और उसकी मेडिकल जांच कराई गई।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया,’परमार सीआरपीएफ का बर्खास्त उप निरीक्षक है। उसने आम लोगों पर रौब जमाने के लिए निरीक्षक की वर्दी पहन रखी थी। उसका भाई सीआरपीएफ में तैनात है और उसने जो वर्दी पहन रखी थी, वह उसके भाई की हो सकती है।’’

सिंह ने बताया कि परमार के खिलाफ संबद्ध कानूनी प्रावधानों में मामला दर्ज करके विस्तृत जांच जारी है। उन्होंने बताया कि आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

भाषा हर्ष

राजकुमार

राजकुमार