भोपाल। MP Doctors Strike: इन देशभर में पश्चिम बंगाल में हुई स्नातकोत्तर ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या का मामला गरमाया हुआ है। हर कोई इस भयाभाव घटना से आहत है। जिसके विरोध में देशभर में अब डॉक्टरों ने विरोध मार्च निकाला शुरू कर दिया है। वहीं मध्यप्रदेश में भी जूनियर डॉक्टरों ने भी अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है।
बता दें कि, मध्यप्रदेश में जूनियर डॉक्टर 15 अगस्त की रात 12 बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया। वह कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी और हत्या से नाराज है जूनियर डॉक्टर्स ने प्रोटेक्शन एक्ट की मांग की है। वहीं प्रदेश के शासकीय कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सकती है।
MP Doctors Strike: बताया गया कि, एमपी में करीब 3 हजार डॉक्टर्स हड़ताल पर रहेंगे। लेकिन इस बीच हमीदिया प्रबंधन ने सभी डॉक्टर की छुट्टियां कैंसिल की और बताया कि, हमीदिया में रोजाना 1000 से अधिक मरीज ओपीडी में जाते हैं। वहीं जीएमसी डीन ने डिपार्टमेंट प्रमुखों को मेडिकल टीचर्स को इमरजेंसी ऑपरेशन थिएटर और वार्ड में तैनात करने के निर्देश दिए हैं।