MP Congress Vachan Patra For Insurance Policy: भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। बता दें की प्रदेश में एक चरण में 17 नवंबर को मतदान होने हैं। इसी बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी का वचनपत्र जनता के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है। कमलनाथ ने कहा कि वचनपत्र के लिए 9 हजार से अधिक सुझाव मिले, पूरे प्रदेश के वचनपत्र के लिए लोगों ने सुझाव दिया और पोस्टकार्ड तक भेजे। कमलनाथ ने कहा कि जिन लोगों ने भी कांग्रेस के लिए वचन पत्र के लिए सुझाव भेजा उन सभी का आभार।
कमलनाथ ने कहा कि आज हम अपना वचन पत्र जारी कर करे हैं। सभी वर्गों के लिए अलग अलग वचन पत्र भी बनाए गए हैं। कमलनाथ ने कहा कि मुझे कई संगठनों, आम जनता से सुझाव मिले, डाक से भी सुझाव आएं, 9 हजार सुझाव आएं। आम जनता से जुड़े 59 मुद्दों को शामिल किया गया है। 1290 वचन है, 7 वर्गों के लिए अलग पेपर बनाया है। किसान, महिला, युवा, आस्था में विश्वास के लिए पेपर बनाया है। कांग्रेस का नारा रहेगा कि कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी।
कमलनाथ ने वचनपत्र में 25 लाख का बीमा और 10 लाख का दुर्घटना बीमा का वादा किया है, साथ ही 2 लाख पदों पर भर्ती करने का भी वचनपत्र में वादा किया गया है। एक लाख नए पद बनाकर भर्ती करने की बात भी कही है। वहीं, बेटी विवाह योजना की राशि एक लाख तक बढ़ाकर करने का वादा किया है।