MP Congress Vachan Patra For Insurance Policy

MP Congress Vachan Patra For Insurance Policy: ’25 लाख का स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख दुर्घटना बीमा..’, वचन पत्र में कमलनाथ ने किए वादे

MP Congress Vachan Patra For Insurance Policy: '25 लाख का स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख दुर्घटना बीमा..', वचन पत्र में कमलनाथ ने किए वादे

Edited By :  
Modified Date: October 17, 2023 / 12:59 PM IST
,
Published Date: October 17, 2023 12:55 pm IST

MP Congress Vachan Patra For Insurance Policy: भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। बता दें की प्रदेश में एक चरण में 17 नवंबर को मतदान होने हैं। इसी बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी का वचनपत्र जनता के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है। कमलनाथ ने कहा कि वचनपत्र के लिए 9 हजार से अधिक सुझाव मिले, पूरे प्रदेश के वचनपत्र के लिए लोगों ने सुझाव दिया और पोस्टकार्ड तक भेजे। कमलनाथ ने कहा कि जिन लोगों ने भी कांग्रेस के लिए वचन पत्र के लिए सुझाव भेजा उन सभी का आभार।

Read More: MP Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया वचन पत्र, 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान, 2600 में गेहूं खरीदने का वादा 

कमलनाथ ने कहा कि आज हम अपना वचन पत्र जारी कर करे हैं। सभी वर्गों के लिए अलग अलग वचन पत्र भी बनाए गए हैं। कमलनाथ ने कहा कि मुझे कई संगठनों, आम जनता से सुझाव मिले, डाक से भी सुझाव आएं, 9 हजार सुझाव आएं। आम जनता से जुड़े 59 मुद्दों को शामिल किया गया है। 1290 वचन है, 7 वर्गों के लिए अलग पेपर बनाया है। किसान, महिला, युवा, आस्था में विश्वास के लिए पेपर बनाया है। कांग्रेस का नारा रहेगा कि कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी।

Read More: MP Congress Vachan Patra 2023: एमपी कांग्रेस ने जारी किया वचन पत्र, हर वर्ग को साधने के लिए बनाए 7 अलग-अलग पेपर 

कमलनाथ ने वचनपत्र में 25 लाख का बीमा और 10 लाख का दुर्घटना बीमा का वादा किया है, साथ ही 2 लाख पदों पर भर्ती करने का भी वचनपत्र में वादा किया गया है। एक लाख नए पद बनाकर भर्ती करने की बात भी कही है। वहीं, बेटी विवाह योजना की राशि एक लाख तक बढ़ाकर करने का वादा ​किया है।

 

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers