भोपाल: MP Cabinet Reshuffle Latest Update चुनावी साल में जहां एक ओर सियासी पारा चरम पर है तो ऐसे समय में सीएम शिवराज ने मंत्रिमंडल का विस्तार कर एक बार फिर नाराज नेताओं को साधने का काम किया है। आज शिवराज कैबिनेट में दो मंत्रियों और एक राज्यमंत्री की एंट्री हो गई है। तीनों नेताओं को आज राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है।
MP Cabinet Reshuffle Latest Update मिली जानकारी के अनुसार राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने तीनों विधायक गौरी शंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ल और राहुल सिंह लोधी को गोपनियता और मंत्रिपद की शपथ दिलाई। गौरी शंकर बिसेन और राजेंद्र शुक्ल ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली तो राहुल लोधी ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। इसके बाद अब शिवराज कुनबे में 34 मंत्री हो गए हैं।
चुनाव से पहले गौरी शंकर बिसेन और राजेंद्र शुक्ल को कैबिनेट में जगह दिए जाने को लेकर सीधे तौर पर ये कहा जा रहा है कि सीएम शिवराज ने नाराज नेताओं को मनाने की कवायद की है। साथ ये भी चर्चा है कि इन मंत्रियों को बड़ा विभाग दिया जा सकता है। हालांकि अभी विभागों के बटवारे को लेकर अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन जल्द ही विभागों के बटवारे को लेकर जानकारी सामने आ सकती है।