भोपाल। MP Vidhansabha Monsoon Session : मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का मानसून सत्र एक जुलाई से शुरू हो चुका है। वहीं एक जुलाई से शुरू हुए इस सत्र में डॉ. मोहन यादव सरकार वर्ष 2024-25 के लिए आज पहला बजट पेश किया, जिसे डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में बजट पेश किया। वहीं आज विधानसभा के मानसून सत्र का चौथा दिन है। आशंका जताई जा रही है कि विधानसभा का चौथा दिन हंगामेदार हो सकता है। इसके साथ ही विपक्ष लगातार हमलावार हो रहा है।
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। आज सदन में बजट पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ मंत्री और सत्ता पक्ष के विधायक बजट पर अपनी राय व्यक्त करेंगे। वहीं, नर्सिंग घोटाले पर आज भी हंगामे के आसार हैं। वहीं कल वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने शोर-शराबे के बीच ही बजट भाषण पढ़ा। उन्होंने 3 लाख 65 हजार 67 करोड़ रुपए का बजट पेश किया, जो पिछले बजट से 16% अधिक है। इसमें कोई नया कर नहीं लगाया गया है।
MP Vidhansabha Monsoon Session : बता दें कि विधानसभा का चौथा दिन भी हंगामेदार हो सकता है। नर्सिंग घोटाले को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर हो रहा है। इसी के साथ ही विपक्ष के हमले को करारा जवाब देने बीजेपी विधायक दल की बैठक में रणनीति बनाई है। वहीं 1 जुलाई से शुरू हुआ ये मानसून सत्र 19 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान 14 बैठके होंगी।
Murder Viral Video : जेल से रिहा कैदी की सरेआम…
9 hours ago