भोपाल: MP BSP Candidate List 2023 चुनावी आगाज होने के बाद सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं और जीत के लिए गुण गणित लगाना शुरू कर चुके हैं। वहीं, प्रत्याशियों के नाम का ऐलान भी लगभग सभी सीटों के लिए हो चुका है। कल शाम भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, जिसमें 92 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। वहीं, आज सुबह बसपा ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है।
Read More: Indore news: भाजपा नेता का बड़ा बयान, नशेड़ियों को दी नसीहत, बच्चों से कही ऐसी बात
MP BSP Candidate List 2023 मिली जानकारी के अनुसार बसपा ने अपनी 9वीं सूची में तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। वहीं, एक सीट से उम्मीदवार को बदला गया है। जारी सूची पर नजर डालें तो पार्टी ने जबेरा से विनोद राय, ग्वालियर से सुरेश बघेल और चुरहट से बबलू विश्वकर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि पार्टी ने पहले चुरहट सीट से संतोष प्रसाद साकेत को चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन अब बबलू विश्वकर्मा वहां से चुव लड़ेंगे।
बता दें कि बसपा इससे पहले अपनी 8 लिस्ट जारी चुकी है। मध्यप्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं। बसपा का फोकस विंध्य और ग्वालियर-चंबल इलाके में हैं। एमपी के यह इलाका उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ जिस कारण यहां बसपा का प्रभाव देखने को मिलता है।
मध्यप्रदेश में 1 फेज में चुनाव होना है। 17 नवंबर को राज्य की सभी 230 सीटों पर वोटिंग होगी। विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को जारी किया जाएगा। बता दें कि अभी अभी बसपा के एक विधायक हैं। दमोह जिले की पथारिया विधानसभा सीट से रामबाई ने 2018 में चुनाव जीता था। 2018 में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था।