Reported By: Dushyant parashar
,भोपाल। MP Board Result Date 2024: मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा के नतीजे अब बस कुछ ही दिनों में आने वाले हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को भी अपने रिजल्ट का इंतजार है। वहीं चुनावी ड्यूटी के चलते हुई देरी के बाद अब उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों के भीतर रिजल्ट जारी किए जाएंगे। जिसके लिए तैयारियां तेज कर दी गई है।
MP Board Result Date 2024: मप्र बोर्ड 10वीं व 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 98 प्रतिशत पूरा हो चुका है। शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव कार्य में लगाए जाने के कारण मूल्यांकन की गति धीमी है। वहीं अब 10 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं,ताकि समय से परिणाम घोषित किया जा सके। कहा जा सकता है कि माह की तीसरे सप्ताह में 10वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम आएंगे। 10 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य होने के बाद रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।