Publish Date - May 11, 2023 / 02:52 PM IST,
Updated On - May 11, 2023 / 02:54 PM IST
भोपाल: MP Board Result 2023 10th 12th मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) के कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। खबर है कि 20 मई के बाद कभी भी 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी किया जा सकता है, इसके लिए मंडल ने तैयारियां शुरू कर दी है। पहले 12वीं का रिजल्ट जारी होगा और फिर 10वीं के नतीजे आएंगे। हालांकि मंडल द्वारा अभी तक रिजल्ट की फाइनल डेट जारी नहीं की गई है।
MP Board Result 2023 10th 12th छात्र लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in की जांच करते रहें। वही एमपी बोर्ड 12वीं के जो छात्र अपने अंकों से खुश नहीं हैं, वे अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की रीचेकिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन सकेंगे। रिजल्ट जारी होते ही यह प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। माना जा रहा है कि इस बार इसके लिए फॉर्म जुलाई में जारी किए जाएंगे। किसी भी अपडेट के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें।