MP board paper leak case accused arrested: भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों एमपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा चल रही है। इसी बीच पेपर लीक होने का मामला सामने आया है। जिसे लेकर आज साइबर क्राइम ब्रांच ने बड़ा खुलासा किया है। साइबर क्राइम ब्रांच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एमपी बोर्ड के पेपर लीक कांड में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस को इस मामले में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर पर्चा बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सायबर पुलिस ने मंडीदीप के रहने वाले आरोपी कौशिक डूबे को गिरफ्तार किया है।
MP board paper leak case accused arrested: पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी पर्चा बेचने के नाम पर टेलीग्राम पर ठगी कर रहा था। इतना ही नहीं वह टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर नकली पर्चा बेच रहा था। इसके अलावा एक अन्य आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इस मामले से जुड़े सभी लोगों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।
MP board paper leak case accused arrested: बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ साइबर पुलिस की धरपकड़ लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने पेपर लीक करने की कोशिश में जिला प्रशासन ने छापेमारी कर 4 शिक्षकों को गिरफ्तार किया है। आज एमपी बोर्ड की बारहवीं की केमिस्ट्री का पेपर था। शिक्षकों ने परीक्षा हॉल से पेपर की फोटो वायरल की थी।
MP board paper leak case accused arrested: पेपर वायरल होने के बाद कलेक्टर की मुस्तैदी से कर्रवाई की गई। ये मामला छोला इलाके के विद्यासागर स्कूल से सामने आया है। जिसके बाद स्कूल के लेक्चरर पवन सिंह, विश्वनाथ सिंह, महिला सुप्रीटेंडेंट और सहायक सुप्रिटेंडेंट को गिरफ्तार किया गया है। बता दें इन टीचरों ने छात्रों को नकल कराने के मकसद से फोटो लिया था।
ये भी पढ़ें- सीएम ने किया छुट्टी का ऐलान, इतने दिन बंद रहेंगे शासकीय कार्यालय, जानें किसे मिलेगा लाभ
ये भी पढ़ें- खाते में नहीं आई पीएम किसान योजना की राशि, तो न लें टेंशन, बस करें ये छोटा सा काम
ये भी पढ़ें- ‘बीजेपी नेता कहें हमें हिंदू राष्ट्र की जरूरत नहीं है, या फिर पद से दें इस्तीफा’ कांग्रेस नेता का विवादित बयान