भोपाल। MP assembly budget session : आज से मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है। विधानसभा बजट सत्र को लेकर मध्यप्रदेश में धारा 144 लगा दिया गया है। आज मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र बिना सर्वदलीय बैठक के शुरू होगा। बताया जा रहा है कि आज कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होने वाली है। इसके साथ ही बता दें कि राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कार्यवाही स्थगित हो जाएगी। आज विस सत्र को देखते हुए विधानसभा के आस-पास इलाकों में धारा 144 लागू की गई गई है।
MP assembly budget session : मिली जानकारी के अनुसार आज से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के मद्देनजर एमपी विधानसभा के आस-पास इलाकों में भीड़-भाड़ इकट्ठा न हो पाए इसलिए धारा 144 लगाया गया है। बता दें कि जलसा, जुलूस, पुतला दहन, प्रदर्शन सभी प्रतिबंधित रहेंगे। इसके अलावा किसी प्रकार की रैली, हथियार सभी प्रतिबंधित रहेंगे।